आवश्यक निर्देश

  • जो छात्र रविवार को अतिरिक्त कक्षाओं के बैच में नामांकित हैं, उनकी एंट्री इंटरनेट बैच में प्रतिबंधित रहेगी।
  • छात्र रविवार की सूची का समय प्रपत्र सोमवार से शुक्रवार तक ही दर्ज कर सकते हैं.
  • स्टूडेंट्स का संडे लिस्ट स्टेटस पर जो बैच टाइम कन्फर्म किया गया है उसी समय पर संस्थान में आये अन्यथा उनको प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • संडे लिस्ट प्रत्येक शनिवार शाम ६ बजे तक कन्फर्म होगी।
  • जिस छात्र छात्रा ने अपना असाइनमेंट देने के लिए वेबसाइट में एंट्री की है वह अपनी संडे एंट्री (For Assignment Only ) बैच में करे।